ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज से पहले उस्मान ख्वाजा के जूतों पर लिखे फिलिस्तीन सपोर्ट वाले स्पेशल मैसेज को लेकर बवाल देखने को मिला था. ICC की गाइडलाइंस के तहत ख्वाजा अब पाकिस्तान के खिलाफ 14 दिसंबर से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच में इन जूतों को पहनकर नहीं खेल पाएंगे. इसे लेकर उस्मान ख्वाजा ने अपने ऑफिसियल सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है. जिसमे ख्वाजा ने अभिव्यक्ति की आजादी का मुद्दा उठाया है.
उस्मान ख्वाजा ने इस वीडियो में कहा, ‘मैं इंसानियत के लिए आवाज उठाना चाहता हूं. अगर आप इसे दूसरे नजरिए से देखते हैं तो यह और बात है. मैं सबके लिए यह बात कह रहा हूं. मेरे लिए हर जिंदगी समान है. हर यहूदी की जिंदगी, हर मुसलमान की जिंदगी के बराबर है और हर हिंदू की जिंदगी के बराबर है. मैं उनकी आवाज उठा रहा हूं, जिनकी लोगों तक कोई आवाज नहीं पहुंच पा रही है. यह मेरे दिल के करीब है.’
उस्मान ने आगे कहा, ‘आईसीसी को लगता है कि मेरे जूतों पर लिखी हुई चीज एक राजनीतिक बयान है और इस वजह से मैं उन्हें नहीं पहन सकता, लेकिन मुझे ऐसा नहीं लगता. मेरे अनुसार मानवीय हकों से जुड़ी हुई बात है. मैं उनके फैसले का सम्मान करता हूं लेकिन लड़ना जारी रखूंगा.’
'आगे बढ़ना मुश्किल था..', वर्ल्ड कप 2023 फाइनल की हार पर पहली बार बोले कप्तान Rohit Sharma