साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल बारिश के चलते धुल गया. इस मैच के नतीजे पर टीम इंडिया और भारतीय फैन्स की निगाहें भी टिकी हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि अगर बारिश की वजह से यह टेस्ट ड्रॉ होता है तो भारत के लिहाज से यह अच्छी खबर नहीं होगी.
ऐसा होने पर दक्षिण अफ्रीका को भी प्वॉइंट्स मिलेंगे, जो कि भारत बिल्कुल नहीं चाहेगा. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के प्वॉइंट टेबल में इस समय ऑस्ट्रेलिया पहले, जबकि भारत दूसरे नंबर पर है. इसके अलावा श्रीलंका तीसरे और साउथ अफ्रीका चौथे नंबर पर है.