ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर एशेज सीरीज को अपने नाम करने के बावजूद पूरी तरह से संतुष्ट नहीं हैं. वॉर्नर की चाहत है कि कंगारू टीम भारत को उसी की धरती पर हार का स्वाद चखाए.
बाएं हाथ के बल्लेबाज ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को उसके घर में आजतक नहीं हराया है और वह टीम के साथ मिलकर यह सपना साकार करना चाहते हैं. ऑस्ट्रेलिया को अगले साल सितंबर में भारत का दौरा करना है.
गौरतलब है कि आईपीएल में सनारइजर्स हैदराबाद की टीम ने वॉर्नर से कप्तानी छीन ली थी और उसके बाद उनको टीम से भी बाहर कर दिया था. जिसके बाद विस्फोटक ओपनिंग बल्लेबाज ने टी-20 विश्व कप में बल्ले से खूब धमाल मचाया था और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे. इसके साथ ही एशेज सीरीज में भी अबतक उनके बल्ले से जमकर रन निकले हैं.