ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन ऊंगली की चोट से तेजी से उबर रहे हैं, जिसे देखते हुए लगता है कि उन्हें नौ फरवरी से नागपुर में भारत के खिलाफ शुरू हो रहे पहले टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है.
हालांकि कप्तान पैट कमिंस ने यह साफ कर दिया है कि वह गेंदबाजी नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि आने वाला सप्ताह ग्रीन के लिए काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है.
ग्रीन को लेकर हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कहा, 'हमने टीम शीट में उनकी जगह तय नहीं की है. मैं यह नहीं कहूंगा कि वह बॉलिंग करते हुए असहज था. हालांकि उनकी बैटिंग को लेकर अब भी कुछ चिंताएं हैं.'