पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस राउफ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया, जिसके बाद चीफ सिलेक्टर वहाब रियाज ने खिलाड़ियों को लेकर कड़ी चेतावनी जारी की है.
रियाज ने कहा, 'दो दिन पहले उन्होंने (राउफ) हमें बताया था कि वो टेस्ट सीरीज के लिए उपलब्ध हैं लेकिन कल रात उन्होंने वर्कलोड और फिटनेस पर चिंता जताते हुए खुदको अनुपलब्ध करार दिया.'
रियाज ने आगे कहा, 'मैंने और हफीज ने उनसे (राउफ) विस्तार से बात की और उन्हें बताया कि कप्तान और कोच दोनों चाहते है कि वो ऑस्ट्रेलिया में खेले, क्योंकि वह एक प्रभावशाली गेंदबाज हैं. हमने उन्हें आश्वासन दिया कि वो ऑस्ट्रेलिया में एक दिन में 10-12 ओवर से ज्यादा गेंदबाजी नहीं करेंगे.'
वहाब ने कहा, 'हमने टीम के फिजियो और ट्रेनर से भी बात की और उन्होंने कहा कि राउफ को कोई फिटनेस समस्या नहीं है और ऑस्ट्रेलिया में उनके साथ कोई समस्या नहीं होगी. सेन्ट्रल कॉन्ट्रेक्ट खिलाड़ी के रूप में हमें लगा कि उन्हें अपने कदम पीछे नहीं हटाने चाहिए थे.'