Aus vs Pak Test: आपने बारिश, गीली आउटफील्ड या खराब रोशनी के कारण क्रिकेट में देरी होते हुए देखी होगी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन एक अजीब घटना देखने को मिली. दरअसल, लंच के बाद के मैच की शुरुआत में तीसरे अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ लिफ्ट में फंस जाने के कारण अपने कैबिन तक नहीं पहुंच सके.
जिसके चलते मैच को थोड़ी देर के लिए रोका गया. मैदानी अंपायरों से जब ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वार्नर को इस घटना के बारे में पता चला तो वे बीच मैदान पर अपनी हंसी नहीं रोक सके और खिलखिलाकर हंसने लगे. इतना ही नहीं, तीसरे अंपायर जब अपने कैबिन में लौटे, तो इस बीच वे भी इस घटना को लेकर हंसते हुए दिखाई दिए.
बता दें कि इस मैच की दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआती पारी लड़खड़ाने के बाद टीम की तरफ से मिचेल मार्श (96) और स्टीव स्मिथ 50 रनों की पारियों ने टीम को संभाला. तीसरे दिन की समाप्ति होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए लिए है. इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान पर 241 रनों की बढ़त भी बना ली है.
AUS vs PAK: Travis Head के पास नहीं था Mir Hamza की लाजवाब गेंद का तोड़, गोल्डन डक का हुए शिकार