Asian Games Mens T20I 2023: नेपाल क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है. बुधावार को एशियन गेम्स क्रिकेट इवेंट में नेपाल की टीम टी20 इंटरनेशल में 300 से अधिक का स्कोर बनाने वाली पहली टीम बन गई है. इसी के साथ मंगोलिया के खिलाफ मैच में उन्होंने तीन वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए.
उन्नीस साल के बाएं हाथ के बल्लेबाज कुशाल मल्ला ने सिर्फ 34 गेंद में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट का सबसे तेज शतक पूरा किया. उन्होंने डेविड मिलर और रोहित शर्मा के संयुक्त रूप से 35 गेंदों पर शतक के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ा है.
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए कुशाल ने 12 छक्कों और आठ चौकों से नाबाद 137 रन की पारी खेली जिसकी मदद से नेपाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 314 रन बनाए जो टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट का सर्वाच्च स्कोर है.
World Cup 2023: बांग्लादेश की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, Tamim Iqbal को नहीं मिली जगह
इसके अलावा नेपाल के पांचवें नंबर के बल्लेबाज दीपेंद्र सिंह ऐरी ने सिर्फ 9 गेंद में अर्धशतक बनाकर युवराज सिंह के 16 साल पुराने रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया. युवराज ने 19 सितंबर 2007 को इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड टी20 मैच में 58 रनों की पारी खेलने के दौरान 12 गेंद में अर्धशतक बनाया था.