T20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में हर पद और भूमिका के लिए 10 महीने के प्रयोग के बाद भी एशिया कप में टीम इंडिया नाकाम रही. पिछले बार की एशिया कप चैंपियन इस बार फाइनल तक भी नहीं पहुंच पाई.
अधिकांश विशेषज्ञों को T20 विश्व कप से केवल दो महीने पहले एशिया कप जैसे टूर्नामेंट में किए जा रहे एक्सपेरिमेंट इसकी एक बड़ी वजह लगी और वेंगसरकर उनमें से एक थे.
दिग्गज बल्लेबाज ने खलीज टाइम्स से बातचीत के दौरान कहा,"जाहिर है, टीम प्रबंधन सभी खिलाड़ियों को मौका देना चाहता है क्योंकि वे अगले महीने होने वाले विश्व कप के लिए अभी भी अपनी बेस्ट प्लेइंग XI की तलाश में है. लेकिन एशिया कप बहुत बड़ा टूर्नामेंट है. इस तरह के टूर्नामेंट में मैच जीतना टीम के मनोबल के लिए बहुत जरूरी होता है."
उन्होंने आगे कहा कि बाईलेटरल सीरीज में प्रयोग किए जा सकते हैं, लेकिन एशिया कप और विश्व कप जैसे टूर्नामेंटों में जीतना महत्वपूर्ण होता है.
बता दें कि भारत एशिया कप के सुपर 4 स्टेज के अपने पहले दोनों मुकाबले हारकर फाइनल की रेस से बाहर हो गया था.