एशिया कप 2023 में भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबले से पहले दोनों देशों के खिलाड़ियों के बीच याराना नजर आया. मैच से एक दिन पहले कैंडी के पल्लेकेले क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के खिलाड़ी आपस में गर्मजोशी से मिलते नजर आए. इनमें कप्तान रोहित शर्मा के साथ अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली और मोहम्मद सिराज शामिल रहे.
IND vs PAK: पाकिस्तान ने किया प्लेइंग 11 का ऐलान, भारत के खिलाफ ये खिलाड़ी खेलते आएंगे नजर
विराट पाकिस्तान के हारिस रऊफ, तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और ऑलराउंडर शाबाद खान से हाथ मिलाते नजर आए. उन्हें गले भी लगाया और काफी देर तक बातचीत भी की. विराट कोहली से बातचीत के दौरान हारिस रऊफ ने मुस्कुराते हुए पूर्व भारतीय कप्तान से कहा कि वह जहां भी जाते हैं, लोग कोहली-कोहली करने लग जाते हैं.
इसके साथ ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पाकिस्तानी कैप्टन बाबर आजम से हाथ मिलाते हुए उनका हालचाल पूछते नजर आ रहे हैं. आगे मोहम्मद सिराज और हारिस रऊफ बातचीत करते हुए भी दिखाई देते हैं.
बता दें कि दोनों टीमों के बीच रविवार को दोपहर तीन बजे से लीग मुकाबला खेला जाना है. एशिया कप में पाकिस्तान की टीम नेपाल के खिलाफ एक जीत हासिल कर चुकी है, जबकि भारतीय टीम इस मैच के साथ टूर्नामेंट का आगाज कर रही है.