श्रीलंका ने पाकिस्तान को दो विकेट से हराकर एशिया कप 2023 के फाइनल में जगह पक्की कर ली है. बारिश से बाधित इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 42 ओवर में सात विकेट खोकर 252 रन बनाए थे.
R Ashwin ने किया खुलासा, क्यों Virat Kohli ने धोनी से ज्यादा Rohit Sharma को बताया था खतरनाक
श्रीलंका ने इस लक्ष्य को कुसल मेंडिस की 91 रन और चरिथ असालंका की नाबाद 49 रनों की पारी के दम पर आठ विकेट खोकर हासिल कर लिया. इस जीत के बाद भी श्रीलंका प्वॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर है, जबकि टीम इंडिया नेट रन रेट की वजह से टॉप पर है.
पाकिस्तान के इस समय प्वॉइंट टेबल में दो प्वॉइंट्स है और वह इस टूर्नामेंट से बाहर हो गया है. बांग्लादेश की हालत बहुत खराब है और वह अब तक खाता नहीं खोल सका है, जबकि उसका सिर्फ एक मैच बचा है.