Asia Cup 2023: पिछले साल इस बात की शायद ही किसी को कोई उम्मीद हो की श्रीलंका एशिया कप जीतेगी. लेकिन, श्रीलंका ने एशिया कप जीतकर इस बात को साबित कर दिया कि एशिया के सबसे बड़े टूर्नामेंट में कुछ भी संभव है. क्रिकेट के मैदान पर केवल कागज पर मजबूत टीम ही मजूबत नहीं होती बल्कि मायने ये रखता है कि आप उपयुक्त दिन फील्ड पर कैसा प्रदर्शन करते हैं.
इस आर्टिकल में शामिल हैं प्रत्येक 6 टीम से 1 खिलाड़ी का नाम जो एशिया कप 2023 में अपने टीम के लिए सबसे ज्यादा उपयोगी साबित हो सकते हैं-
1) भारत (विराट कोहली): पू्र्व भारतीय कप्तान विराट कोहली टीम इंडिया के लिए इस एशिया में तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं. वनडे किक्रेट एक ऐसा फॉर्मेट है जो किंग कोहली को काफी सूट भी करता है. पिछले साल एशिया कप में ही अफगानिस्तान के खिलाफ किंग कोहली ने अपने शतकों के सूखे को समाप्त किया था. साल 2023 में विराट गजब की फॉर्म में हैं और 9 वनडे मैचों में अबतक कुल 427 रन बना चुके हैं. इस दौरान किंग कोहली के बल्ले से 53 की औसत से रन के अलावा 2 शतक भी निकले हैं.
2) पाकिस्तान (शाहीन अफरीदी): बांए हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी नई गेंद से काफी ज्यादा घातक साबित हो सकते हैं. गेंद को दोनों तरफ स्विंग कराने की उनकी क्षमता शाहीन को टूर्नामेंट में सभी बल्लेबाजों के लिए सबसे बड़े खतरों में से एक बनाती है. 2023 में अब तक 4 वनडे मैचों में शाहीन 8 विकेट झटक चुके हैं.
3) श्रीलंका (पथुम निसांका): डिफेंडिंग चैंपियन श्रीलंका के पास इस एशिया कप में एक मजबूत लाइन-अप है. लंकाई टीम में इस एशिया कप में जिस एक खिलाड़ी पर नजर रहेगी वो पथुम निसांका हैं. साल 2023 में निसांका श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी हैं. निसांका ने इस साल 6 वनडे मैचों में 45.0 की औसत से 270 रन बनाए हैं.
4) बांग्लादेश (शाकिब अल हसन): बांग्लादेश के हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन ना केवल बल्ले से बल्कि गेंद से भी टीम के लिए काफी ज्यादा किफायती साबित हो सकते हैं. 36 साल के शाकिब अल हसन ने साल 2023 में 10 वनडे मैचों में कुल 376 रन बनाए हैं इस दौरान उन्होंने 11 विकेट भी झटके हैं.
5) अफगानिस्तान (मोहम्मद नबी): अफगानिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी मोहम्मद नबी एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन पर सभी टीमों की नजरें रहेंगी. नबीं गेंद और बल्ले दोंनों से कमाल करने की क्षमता रखते हैं. 2023 में अब तक 6 विकेट लेने के साथ नबी का औसत 5 पारियों में 26 का रहा है.
6) नेपाल (संदीप लामिछाने): एशिया कप 2023 में नेपाल भले ही अंडरडॉग हो लेकिन, फिर भी वो उलटफेर करने में सक्षम हैं. संदीप लामिछाने एशिया कप 2023 में अपनी काबिलियत साबित करने के लिए उत्सुक होंगे. लामिछाने पिछले कुछ वर्षों में 111 विकेट के साथ वनडे में नेपाल के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. दिलचस्प बात यह है कि संदीप ने इस साल 19 मैचों में 42 विकेट झटके हैं.