India vs Sri Lanka: भारत ने श्रीलंका को एशिया कप सुपर 4 के चौथे मुकाबले में 41 रनों से शिकस्त देकर एशिया कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 213 रनों पर सिमट गई थी. टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 53 रनों की पारी खेली.
वहीं श्रीलंका के लिए 20 साल के युवा स्पिनर दुनिथ वेल्लालागे ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके. 214 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लंकाई टीम 41.3 ओवर में 172 रनों पर ऑलआउट हो गई. श्रीलंका के लिए बल्ले से भी वेल्लालागे कारगर रहे जिन्होंने नाबाद 42 रनों की पारी खेली.
टीम इंडिया के लिए कुलदीप यादव गेंद से स्टार रहे जिन्होंने 9.3 ओवर में 43 रन देकर 4 विकेट झटके वहीं जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.