पाकिस्तान में एशिया कप की शुरुआत 30 अगस्त से हो रही है. पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुल्तान में खेला जाएगा. हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस मैच के लिए बीसीसीआई सचिव जय शाह को आमंत्रित किया है.
Asia Cup 2023: कप्तान Rohit Sharma ने बताया, कब तक वापसी कर पाएंगे Rishabh Pant
पीसीबी के इस फैसले ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. इस पर अब बीसीसीआई के एक अधिकारी ने पुष्टि की है. अधिकारी के मुताबिक, जय शाह को पीसीबी से निमंत्रण मिला है, लेकिन बोर्ड ने अभी तक यह तय नहीं किया है कि वह पाकिस्तान की यात्रा करेंगे या नहीं. उन्होंने कहा कि उनकी तरफ से निमंत्रण आया है और वह इस पर मीटिंग करेंगे.