मॉनसून सीजन के बीच कोलंबो और पल्लेकल में मैदानों को एशिया कप के लिए तैयार करने वाले मैदानकर्मियों की पूरी टीम को बीसीसीआई सचिव जय शाह ने रविवार को 50 हजार डॉलर की पुरस्कार राशि देने की घोषणा की.
Asia Cup 2023: Mohammed Siraj ने निकाली श्रीलंकाई बल्लेबाजों की हवा, जमकर मिल रहीं बधाईयां
शाह ने 'एक्स' पर लिखा, 'क्रिकेट के गुमनाम नायकों को सलाम! एशियाई क्रिकेट परिषद और श्रीलंका क्रिकेट को कोलंबो और कैंडी में समर्पित क्यूरेटर और मैदानकर्मियों के लिए 50 हजार अमेरिकी डॉलर की पुरस्कार राशि की घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है.'
टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान को करनी थी, लेकिन भारत पड़ोसी देश में खेलने का इच्छुक नहीं था और ऐसे में एसीसी को 'हाइब्रिड मॉडल' पर टूर्नामेंट आयोजित करने के लिए मजबूर होना पड़ा, जिसमें श्रीलंका को नौ मैचों की मेजबानी मिली.