India vs Nepal: भारत और नेपाल के बीच खेले जा रहे एशिया कप 2023 के 5वें मैच में टीम इंडिया की गेंदबाज नेपाली बल्लेबाजों पर शुरुआत से ही हावी रहे लेकिन विरोधियों की किस्मत उनके साथ थी. नेपाल टीम का पहले ही ओवर में 1 विकेट गिर सकता था, लेकिन श्रेयस अय्यर ने मोहम्मद शमी की गेंद पर कुशल भुर्टेल का कैच छोड़ दिया.
इसके बाद विराट कोहली ने अगले ओवर की पहली ही गेंद पर नेपाल के सलामी बल्लेबाज का कैच टपका कर आसिफ शेख को जीवनदान दिया. वहीं शमी को अपना पहला विकेट तीसरे ओवर में मिल सकता था लेकिन ईशान किशन ने कैच छोड़ दिया और नेपाल की टीम को जीवनदान मिल गया.
'वर्ल्डकप टीम में KL Rahul नहीं, ईशान किशन को मिले प्राथमिकता', दिग्गज खिलाड़ी ने बोली बड़ी बात
भारत ने पहले 5 ओवरों में 3 आसान कैच छोड़े, यह कुछ ऐसा था जिसकी शायद ही किसी फैंस ने कल्पना की हो.