एशिया कप 2022 में भारत ने दमदार शुरुआत की है और पाकिस्तान को हराने के बाद अपने दूसरे मैच में हांगकांग पर शानदार जीत दर्ज की. T20 फ़ॉर्मेट में दुनिया के तीसरे नंबर के बल्लेबाज इस मैच के स्टार रहे और उनका साथ दिया इस दशक के महानतम बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली ने. सूर्या ने जहां 26 गेंदों में 68 रनों की आतिशी पारी खेली तो वहीं कोहली ने लंबे समय बाद अर्धशतक जड़ा और नाबाद 59 रन बनाए.
उनकी 98 रनों की इस साझेदारी का किसी ने सबसे ज्यादा लुत्फ उठाया तो खुद विराट कोहली ने. जब सूर्यकुमार ने आखिरी ओवर का चौथा छक्का लगाया, तो कोहली आगे आए और सूर्या को गले लगा लिया. पारी समाप्त होने के बाद, कोहली ने सूर्यकुमार की इस बल्लेबाज के सामने सिर झुकाकर अपनी खुशी जाहिर की. जैसे ही कोहली सूर्यकुमार की ओर बढ़े, कैमरे ने भारत के पूर्व कप्तान को चेंज रूम की ओर इशारा करते हुए देखा जहां कोहली कह रहे थे, 'क्या है ये'?
इसके साथ ही सूर्या ने खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट पवेलियन लौटते वक़्त जानबूझ कर उनके पीछे चल रहे थे. उन्होंने कहा, " ये दिल को छू लेने वाली बात थी. मैंने ऐसा पहले कभी नहीं देखा था. मैं सोच रहा था, वो आगे क्यों नहीं आ रहे. फिर मैंने ही उनको अपने साथ चलने को कहा."
बता दें कि भारत ने हांगकांग के खिलाफ ये मैच जीतकर सुपर चार में एंट्री ले ली है.