लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा और सलामी बल्लेबाज पथुम निसंका के अर्धशतक की बदौलत श्रीलंका ने एशिया कप T20 क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर चार स्टेज के आखिरी मुकाबले में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर लगातार चौथी जीत दर्ज की.
पाकिस्तान के 122 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उन्होंने पावरप्ले के अंदर ही अपने 3 बड़े विकेट खो दिए. लेकिन इसके बाद निसंका ने पारी को संभाला और 48 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 55 रनों की पारी खेली. उनकी और भानुका राजपक्षे की 51 रनों की साझेदारी की बदौलत श्रीलंका ने 17 ओवरों में ही 124 रन बनाकर जीत अपने नाम कर ली.
वहीं पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान का आगाज भी अच्छा नहीं रहा और सलामी बल्लेबाज रिजवान 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उसके बाद कप्तान बाबर आजम ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन श्रीलंकाई गेंदबाजों के आगे किसी की एक न चली. एक के बाद एक लगातार विकेट गिरते गए और पाकिस्तान की टीम 19.1 ओवर में 121 रनों पर ही ढेर हो गई.
T20 World Cup के लिए Matthew Hayden होंगे पाकिस्तान के मेंटर, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दी जानकारी
श्रीलंका की ओर से वानिंदु हसरंगा ने 3 विकेट लिए जबकि पाकिस्तान की तरफ से हसनैन और रउफ ने 2 विकेट अपने नाम किए. बता दें कि श्रीलंका सुपर 4 स्टेज में अजेय रहा है और रविवार को खिताबी मुकाबले में पाकिस्तान से भिड़ेगी.