T20I प्रारूप में भले ही एक कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा बेहद सफल रहे हों लेकिन इस फ़ॉर्मेट में उनके बल्ले ने पिछले 5 सालों में कोई कमाल नहीं किया है. इस बार के एशिया कप में टीम इंडिया की कमान उनके हाथों में है और उनके फैंस को उनसे इस बार बड़े स्कोर की भी उम्मीद है. लेकिन अगर हम रोहित के पुराने रिकॉर्ड को देखें तो ये मुश्किल लगता है.
दरअसल T20 में एक बल्लेबाज के तौर पर रोहित का रिकॉर्ड कुछ खास अच्छा नहीं है. अन्य देशों की तुलना में पाकिस्तान के मामले में उनकी हालत बहुत खराब है. रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ 7 पारियों में सिर्फ 70 रन बनाए हैं. वह पाकिस्तान के खिलाफ दो बार शून्य पर भी आउट हुए हैं. इसके साथ ही श्रीलंका के खिलाफ भी उनका रिकॉर्ड खराब रहा है.
Asia Cup 2022: इन 5 बल्लेबाजों पर रहेगी फैंस की नजर, टूर्नामेंट में जमकर बरसाएंगे रन
पिछले पांच सालों की बात करें तो 2022 में उनका औसत सबसे कम है. 35 वर्षीय हिटमैन ने इस साल 13 पारियों में 24.16 की औसत से महज 290 रन बनाए हैं. इस दौरान रोहित ने केवल एक अर्धशतक जड़ा है.
भारत अपने एशिया कप अभियान की शुरुआत 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ करेगी. अगर इस बार रोहित ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया तो टीम इंडिया की जीत खतरे में पड़ सकती है.