भारत के एशिया कप अभियान को बड़ा झटका लगा है. ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.
बीसीसीआई ने जानकारी दी कि 33 वर्षीय खिलाड़ी को दाहिने घुटने में चोट लगी है और उनकी जगह अक्षर पटेल टीम में शामिल होंगे. बयान के मुताबिक, जडेजा फिलहाल बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं. पटेल को पहले एशिया कप 2022 के लिए स्टैंडबाय के रूप में नामित किया गया था. वो जल्द ही दुबई के लिए रवाना होंगे.
'बीच में खबर आई थी कि मैं मर गया हूं', Ravindra Jadeja ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्यों कही यह बात
बता दें कि जडेजा ने मौजूदा एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ 29 गेंदों में 35 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी और हांगकांग के खिलाफ मैच में एक विकेट लिया था.