चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान मौजूदा एशिया कप में दूसरी बार एक दूसरे से भिड़ने जा रहे हैं और पाक सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने इस पर एक दिल को खुश कर देने वाला बयान दिया है.
हॉन्ग कॉन्ग पर पाकिस्तान की 155 रनों की विशाल जीत की मैच के बाद की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक रिपोर्टर ने रिजवान से अनुमान लगाते हुए पूछा कि क्या भारत और पाकिस्तान एशिया कप में तीसरी बार मिलेंगे.
Asia Cup 2022 : करो या मरो मुकाबले में पाकिस्तान ने हांगकांग को धोया, दर्ज की अब तक की सबसे बड़ी जीत
इसके जवाब में, रिजवान ने खुलासा किया कि उनकी टीम को ये बातें हमेशा सुनने को मिलती हैं और कैंप में वे लोग इस पर चर्चा करते हैं. 30 वर्षीय बल्लेबाज ने कहा, 'कैंप हम इस पर चर्चा करते हैं, यह '3 टीमों के सर्वश्रेष्ठ' का गेम है, लेकिन यह क्रिकेट का खेल है जो अधिक मायने रखता है.'
पड़ोसी देश जो आईसीसी मुकाबलों और एशिया कप के अलावा एक-दूसरे के खिलाफ नहीं खेलते हैं, यूएई में चल रहे एशिया कप 2022 के प्रबल दावेदार हैं.
जब 2 टीमें पहले मैच में मिलीं थी, तो भारत विजेता रहा था. वे अगली बार 4 सितंबर को सुपर 4 क्लैश में मिलेंगे और अगर ये टीमें फाइनल में जगह बना पाती हैं, तो वे फाइनल में तीसरी बार एक दूसरे के आमने-सामने होंगी.