Asia Cup 2022 Ind vs Pak:भारत और पाकिस्तान एक बार फिर होंगे आमने-सामने, दूसरे मुकाबले में कौन पड़ेगा भारी?

Updated : Sep 04, 2022 19:30
|
Editorji News Desk

इस हफ्ते का रविवार भी रोमांच की बहार लेकर आने वाला है. भारत और पाकिस्तान एक बार फिर से एशिया कप के सुपर 4 स्टेज में आमने-सामने होंगे. अपने ग्रुप मैच खेलकर, दोनों पड़ोसी देश अब दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में बहुप्रतीक्षित सुपर 4 क्लैश में एक-दूसरे से भिड़ेंगे.

भारत ने हालांकि, ग्रुप की दोनों टीमों को हराकर सुपर 4 में एंट्री मारी थी लेकिन दोनों ही मुकाबलों में उन्हें संघर्ष करना पड़ा था. घातक पाकिस्तानी गेंदबाजों के खिलाफ दाएं हाथ के बल्लेबाजों का चिंताजनक प्रदर्शन रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम को परेशान कर सकता है. सलामी बल्लेबाजों की बल्लेबाजी में सुधार की जरूरत है, उतना ही डेथ ओवरों में आवेश खान की गेंदबाजी को साधने की जरूरत है.

टीम इंडिया ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के बिना मैदान में उतरेगी और उनकी जगह अक्षर पटेल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है. पाकिस्तान के खिलाफ भारत की 5 विकेट की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले हार्दिक पांड्या की प्लेइंग इलेवन में वापसी हो सकती है. जडेजा के न होने से यह देखना दिलचस्प होगा कि इसऑलराउंडर के लिए जगह बनाने के लिए किस खिलाड़ी को आराम दिया जाएगा.

Asia Cup 2022 : भारत-पाक मैच को लेकर Rizwan ने कही दिल की बात, उनके कैंप में भी होती है इस बारे में चर्चा

दूसरी ओर, हांगकांग पर 155 रनों से बड़ी जीत दर्ज करने के बाद पाकिस्तान का आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है. पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज रिजवान ने हालांकि कहा कि इस तरह की जीत भारत के खिलाफ ज्यादा मायने नहीं रखती. उन्होंने कहा, 'भारत-पाकिस्तान का हर मैच सभी को फाइनल मैच जैसा लगता है.

शाहनवाज दहानी की अनुपस्थिति पाकिस्तान की तेज बॉलिंग यूनिट के लिए एक बड़ा झटका होगी, जिन्हें पहले से ही शाहीन शाह अफरीदी की कमी खल रही है. पीसीबी के अनुसार, दहानी को साइड स्ट्रेन के कारण एशिया कप से बाहर होना पड़ा है.

India vs PakistanTeam IndiaAxar PatelDubai International StadiumAsia Cup 2022Hardik Pandya

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video