इस हफ्ते का रविवार भी रोमांच की बहार लेकर आने वाला है. भारत और पाकिस्तान एक बार फिर से एशिया कप के सुपर 4 स्टेज में आमने-सामने होंगे. अपने ग्रुप मैच खेलकर, दोनों पड़ोसी देश अब दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में बहुप्रतीक्षित सुपर 4 क्लैश में एक-दूसरे से भिड़ेंगे.
भारत ने हालांकि, ग्रुप की दोनों टीमों को हराकर सुपर 4 में एंट्री मारी थी लेकिन दोनों ही मुकाबलों में उन्हें संघर्ष करना पड़ा था. घातक पाकिस्तानी गेंदबाजों के खिलाफ दाएं हाथ के बल्लेबाजों का चिंताजनक प्रदर्शन रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम को परेशान कर सकता है. सलामी बल्लेबाजों की बल्लेबाजी में सुधार की जरूरत है, उतना ही डेथ ओवरों में आवेश खान की गेंदबाजी को साधने की जरूरत है.
टीम इंडिया ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के बिना मैदान में उतरेगी और उनकी जगह अक्षर पटेल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है. पाकिस्तान के खिलाफ भारत की 5 विकेट की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले हार्दिक पांड्या की प्लेइंग इलेवन में वापसी हो सकती है. जडेजा के न होने से यह देखना दिलचस्प होगा कि इसऑलराउंडर के लिए जगह बनाने के लिए किस खिलाड़ी को आराम दिया जाएगा.
दूसरी ओर, हांगकांग पर 155 रनों से बड़ी जीत दर्ज करने के बाद पाकिस्तान का आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है. पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज रिजवान ने हालांकि कहा कि इस तरह की जीत भारत के खिलाफ ज्यादा मायने नहीं रखती. उन्होंने कहा, 'भारत-पाकिस्तान का हर मैच सभी को फाइनल मैच जैसा लगता है.
शाहनवाज दहानी की अनुपस्थिति पाकिस्तान की तेज बॉलिंग यूनिट के लिए एक बड़ा झटका होगी, जिन्हें पहले से ही शाहीन शाह अफरीदी की कमी खल रही है. पीसीबी के अनुसार, दहानी को साइड स्ट्रेन के कारण एशिया कप से बाहर होना पड़ा है.