अगर दुनिया को लगता है कि पूर्व कप्तान विराट कोहली का हांगकांग के खिलाफ उनका अर्धशतक महज उनका भाग्य था, तो कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 60 रनों की शानदार पारी की बदौलत अपने सभी आलोचकों का मुंह बंद कर दिया.
उन्होंने दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ अपना 32 वां T20I अर्धशतक जड़ा, जिसकी बदौलत कोहली सबसे छोटे प्रारूप में अर्धशतकों के मामले में नंबर 1 पर काबिज हो गए हैं. उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है जिनके नाम 31 अर्धशतक दर्ज हैं.
यह कोहली का पाकिस्तान के खिलाफ इस प्रारूप में सिर्फ 9 पारियों में चौथा अर्धशतक था. सबसे छोटे प्रारूप में मेन इन ग्रीन के खिलाफ उनका 68 का औसत इस सवाल का जवाब है कि वो पड़ोसी देश के लिए सबसे बड़ा खतरा क्यों हैं.
54 पर पहला विकेट गिरने के बाद कोहली ने अनुभवी सलामी बल्लेबाज की भूमिका बेहतरीन तरीके से निभाई. अन्य बल्लेबाज बड़े शॉट खेलने की कोशिश में अपना विकेट खोते रहे लेकिन पूर्व भारतीय कप्तान ने आखिरी ओवरों तक पारी को संभाला.
4 चौके और एक छक्के वाली 44 गेंदों में उनकी 60 रनों की पारी, की बदौलत भारत 180 रन के आंकड़े को पार करने में सफल रहा.