भारत और पाकिस्तान के क्रिकेटरों ने एशिया कप 2022 में भारत बनाम पाकिस्तान मैच से पहले ही लोगों को अपने अंदाज से खुश कर किया है. इस बार रोहित शर्मा ने अपने व्यवहार से फैंस का दिल जीत लिया.
भारतीय कप्तान प्रैक्टिस सेशन के दौरान पाकिस्तान के कुछ क्रिकेट प्रशंसकों का अभिवादन करने मैदान से बाहर निकल गए और उन्होंने बीच में जाली के रहते हुए भी एक प्रशंसक को गले लगाकर उसकी इच्छा पूरी की.
इससे पहले, विराट कोहली, युजवेंद्र चहल, ऋषभ पंत और केएल राहुल को चोटिल शाहीन अफरीदी के साथ बातचीत करते और उनसे उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछते हुए देखा गया था.
बता दें कि भारत एशिया कप में अभियान 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ करेगा.