ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दो बार विश्व विजेता टीम की अगुवाई कर चुके रिकी पॉन्टिंग ने एशिया कप में भारत के प्रदर्शन को लेकर बड़ा बयान दिया है. 47 वर्षीय खिलाड़ी ने एशिया कप के बारे में कहा कि इस टूर्नामेंट के लिए भारत उनकी पसंदीदा टीम है और उन्हें विश्वास है कि भारत ही यह टूर्नामेंट जीतेगा.
एशिया कप 27 अगस्त से शुरू होगा और 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान रोमांचक मुकाबले में एक दूसरे से भिड़ेंगे. इस मैच को लेकर पॉन्टिंग ने कहा कि वो पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारत को सपोर्ट करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि इससे पाकिस्तान को कोई फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि वो भी एक मजबूत टीम है जिन्होंने समय-समय पर क्रिकेट को कई सुपरस्टार दिए हैं.
बता दें कि एशिया कप का आयोजन पहले श्रीलंका में होना था लेकिन राजनीतिक और आर्थिक संकट की वजह से इसे अब दुबई और शारजाह में आयोजित किया जाएगा.