गुजरात टाइटंस की टीम ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी में आईपीएल 2022 का खिताब जीता था. लेकिन, ये बाद बेहद कम लोग जानते हैं कि आशीष नेहरा वो शख्स थे जिन्होंने हार्दिक के अंदर छिपे कप्तान को पहचाना था. गुजरात टाइटंस पॉडकास्ट शो पर नेहरा से हार्दिक से जुड़ा सवाल पूछा गया था कि पांड्या को कप्तान बनाने के लिए किसने प्रेरित किया था और उनके इस फैसले के पीछे क्या कारण था?
इस सवाल का जवाब देते हुए नेहरा ने कहा, 'हम इस बात को जानते थे कि पांड्या ने कप्तानी की है और उनके अंदर लीडरशिप क्वालिटी है. हम इस बात को भी जानते थे कि वो हमेशा प्लेइंग इलेवन में बने रहेंगे. पांड्या टीम इंडिया के पूर्व कोच गैरी कर्स्टन और विक्रम सोलंकी से बातचीत के लिए भी तैयार थे, सबसे खास बात ये थी कि इस खिलाड़ी के अंदर अहंकार नहीं था.'
'कोहली, क्या चल रहा है?', जब एक फैन फ्लाइट में देने लगा विराट को बैटिंग टिप्स
नेहरा ने कहा, 'खिलाड़ी का जीवन हर समय एक जैसा नहीं रहने वाला है. मैं जब टीम इंडिया के साथ अपने आखिरी कार्यकाल पर था तब हार्दिक के साथ कुछ सीरीज खेली थी. वो तब शुरू कर रहा था. हमारे बीच अच्छा रिश्ता है. वह कभी भी अपना आपा नहीं खोता.'