ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने बड़ा खुलासा किया है. स्टीव स्मिथ ने बताया है कि एशेज सीरीज के दौरान वो चोट से जूझ रहे थे बावजूद इसके उन्होंने लॉर्ड्स टेस्ट मैच खेला था. फॉक्स क्रिकेट के साथ बातचीत के दौरान स्मिथ ने कहा, 'लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान बल्लेबाजी करते वक्त मैंने कलाई में परेशानी महसूस की थी. जब मैंने देखा तो मेरी कलाई में सूजन थी, तब मैंने सीराज के दौरान पेनकिलर इंजेक्शन लिए. सीरीज के बाद वापस ऑस्ट्रेलिया आने के बाद मैंने सोचा कि, मैं अभी ठीक नहीं हूं. अभी भी दिक्कतें आ रही हैं. मेरा स्कैन हुआ. इसमें मेरे हाथ के एक टिशू में घाव निकला.'
कहर बनकर टूटे 36 साल के Aaron Finch, लगातार जड़ दिए 5 छक्के
बता दें कि स्टीव स्मिथ ने साउथ अफ्रीका दौरे से आखिरी समय में अपना नाम वापस लिया है. एशेज सीरीज में लगी ये चोट अगर ज्यादा गंभीर निकलती है तो फिर हो सकता है कि उनके वर्ल्डकप 2023 में खेलने के सपने पर भी पानी फिर जाए.