एशेज सीरीज 2023 के दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड अपने ही जाल में फंस गया है. टीम ने पिछले एक साल से जारी 'बैजबॉल' रणनीति को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी जारी रखा. हालांकि टीम का यह दांव उल्टा पड़ गया.
ASHES 2023: 'बैजबॉल' रणनीति को लेकर माइकल वॉन ने अपनी टीम को ही जमकर लताड़ा, सुनाई खरी-खरी
लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड की पहली पारी 325 रनों पर सिमट गई, जबकि एक समय टीम का स्कोर 1 विकेट पर 188 रन था. इंग्लैंड टीम की इस हालत के लिए कंगारू तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क जिम्मेदार रहे, जिन्होंने तीन अहम विकेट झटके.
इसमें जो रूट, हैरी ब्रुक और कप्तान बेन स्टोक्स के विकेट शामिल रहे. यही वजह है कि अच्छी शुरुआत के बाद भी इंग्लिश टीम बड़ा स्कोर नहीं बना सकी. स्टार्क ने तीन विकेट जरूर झटके, लेकिन उन्होंने 17 ओवरों में 88 रन लुटा दिए.