इंग्लैंड टीम के तेज गेंदबाज मार्क वुड ऑनफील्ड और ऑफफील्ड अपने फनी अंदाज के लिए जाने जाते हैं. मौजूदा एशेज सीरीज के दौरान जहां एक ओर अपनी आग उगलती गेंदों से उन्होंने फैंस का ध्यान खींचा है वहीं मैदान के बाहर वो अपने साथी खिलाड़ियों के साथ मौज-मस्ती करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं.
बढ़ती उम्र के साथ और भी फिट होते जा रहे हैं MS Dhoni, वायरल वीडियो दे रहा है गवाही
ओवल में पांचवें टेस्ट मैच से पहले बेन स्टोक्स की प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भी वुड का फनी अंदाज देखने को मिला.
स्टोक्स प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू ही करने वाले थे कि इतने में बार्बी सॉन्ग बजने लगता है. स्टोक्स कुछ देर के लिए आवाक रह जाते हैं और फिर ऊपर मार्क वुड को देखते हैं जिन्होंने ये गाना बजाकर सभी का ध्यान खींचा.