एशेज सीरीज में 2-0 से पिछड़ने के बाद इंग्लैंड टीम ने जोरदार वापसी करते हुए सीरीज को 2-2 की बराबरी पर समाप्त किया है. मोईन अली जिन्होंने संन्यास से वापसी करते हुए एशेज सीरीज में शिरकत की थी उन्होंने दोबारा रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है.
दरअसल, मोईन अली ने बेन स्टोक्स की गुजारिश के बाद एशेज सीरीज खेलने का फैसला किया था. 5वें टेस्ट मैच की समाप्ति के बाद जब मोईन अली से उनके संन्यास को लेकर पूछा गया तो उन्होंने साफ कह दिया कि अब वो किसी भी हाल में रिटायरमेंट से वापसी नहीं करेंगे.
Ashes 2023: स्टुअर्ट ब्रॉड ने करियर के 'आखिरी गेंद' पर लिया विकेट, एशेज सीरीज 2-2 से बराबर
मोईन अली से पूछा गया कि क्या इस बार ये आपका फाइनल फैसला है. इस सवाल के जवाब में मोईन अली ने मजाकिया अंदाज में कहा, 'अगर बेन स्टोक्स दोबारा मुझे मैसेज करते हैं तो मैं उसे डिलीट कर दूंगा.'