भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज 26 दिसंबर से शुरू हो रही है. इस सीरीज की शुरुआत से पहले स्टार बल्लेबाज विराट कोहली वापस भारत लौट आए हैं. बताया जा रहा है कि विराट पारिवारिक कारणों से भारत लौटे हैं.
पाकिस्तान के खिलाफ काली पट्टी बांधकर खेलना Usman Khawaja को पड़ा भारी, ICC ने लगाई फटकार
बीसीसीआई सूत्रों का कहना है कि विराट 26 दिसंबर से शुरू हो रहे पहले टेस्ट से पहले वापस साउथ अफ्रीका पहुंच जाएंगे. विराट ने साउथ अफ्रीका में चल रहे तीन दिवसीय इंट्रा-स्क्वॉड नहीं खेला था, क्योंकि वे भारत में थे.
हालांकि ये पता नहीं चल पाया है कि विराट किस वजह से वापस भारत आए. इसके अलावा युवा सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ चोट के चलते पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं.