आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स इंग्लैंड के लिमिटेड ओवर फॉर्मेट के कप्तान जोस बटलर को एक आकर्षक ऑफर दे सकती है. अगर ऐसा हुआ तो संभव है कि बटलर इंग्लैंड की ओर से ना खेलते दिखें. टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान बटलर को यह पेशकश करने के लिए पूरी तरह तैयार है.
हालांकि इस ऑफर की सटीक राशि अभी कंफर्म नहीं है, लेकिन यह सौदा कई मिलियन पाउंड में होने की उम्मीद है. राजस्थान ने अभी यह पेशकश की नहीं है और यह भी तय नहीं है कि बटलर करार पर सहमत होंगे या नहीं.
बता दें कि बटलर आईपीएल के अलावा साउथ अफ्रीकी लीग में भी खेलते हैं, जिसका स्वामित्व राजस्थान रॉयल्स के पास है. राजस्थान इसके अलावा कैरेबियन प्रीमियर लीग में बारबाडोस रॉयल्स का भी मालिक है.