22 गज की पिच पर छोटे से इंटरनेशनल करियर में यूं तो अर्शदीप सिंह ने अबतक दमदार गेंदबाजी के बूते खूब वाहवाही बटोरी है. हालांकि, श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी-20 में भारतीय गेंदबाज ने ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवा लिया है, जिसको वो शायद कभी भी याद नहीं रखना चाहेंगे.
पुणे में दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच में अर्शदीप ने एक के बाद एक नो बॉल की झड़ी लगा दी. अपने पहले ही ओवर में बाएं हाथ के गेंदबाज ने नो बॉल की हैट्रिक जमाई. इसके बाद अर्शदीप ने अगले ओवर में फिर दो नो बॉल डाली यानी मैच में कुल पांच. दो ओवर के स्पैल में अर्शदीप ने 37 रन भी लुटाए. इसके साथ ही टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अब अर्शदीप सबसे ज्यादा नो बॉल फेंकने वाले गेंदबाज बन गए हैं. वह 22 मैचों के करियर में अब 14 नो बॉल फेंक चुके हैं और उन्होंने पाकिस्तान के गेंदबाज हसन अली को पछाड़ दिया है.