भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी गुरुवार को 41 साल के हो गए और उन्होंने अपने परिवार और करीब दोस्तों की मौजूदगी में केक काटा. धोनी की पत्नी साक्षी द्वारा अपलोड किए गए वीडियो में भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत को भी देखा जा सकता है. 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद यह धोनी का दूसरा जन्मदिन है. लेकिन उनके लिए उनके फैंस का प्यार अब भी वैसा का वैसा है. हाल ही में इसका एक और उदाहरण देखने को मिला है.
एक ट्वीट के कारण मुश्किल में फंसी ECB, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान Kohli पर साधा था निशाना
धोनी के 41वें जन्मदिन के मौके पर उनके फैंस ने उन्हें खास तोहफा दिया है. आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माही का 41 फीट ऊंचा कट आउट लगाया गया है. इस कट आउट की दूसरी खासियत यह है कि इसमें धोनी 2011 वर्ल्ड कप फाइनल मैच का विनिंग शॉट लगाते हुए दिख रहे हैं. आपको यह भी बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब धोनी का कट आउट लगा है. इससे पहले साल 2018 में केरल में 35 और चेन्नई में 30 फीट के कट आउट लगाए गए थे. गौरतलब है कि धोनी इन दिनों इंग्लैंड में हैं और उम्मीद है कि वह अपने परिवार के साथ अपना जन्मदिन मनाएंगे.
बता दें कि अपने हेलीकॉप्टर शॉट के लिए मशहूर धोनी ने इंग्लैंड में चल रहे टेनिस ग्रैंड सलेम विम्बलडन का लुत्फ़ उठाया. चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक फोटो शेयर कर इसकी जानकारी दी. इस तस्वीर में धोनी बिलकुल अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं. कैप्शन के मुताबिक कैप्टन कूल राफेल नडाल और टेलर फ़्रिट्ज़ के बीच पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल मैच देखने पहुंचे थे.