आंध्र प्रदेश के वम्शी कृष्णा ने असाधारण बल्लेबाजी कौशल का प्रदर्शन करते हुए बुधवार को एक ओवर में छक्के जड़कर तहलका मचा दिया. उन्होंने कडप्पा में रेलवे के खिलाफ कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी मैच के दौरान एक ही ओवर में लगातार छह छक्के जड़कर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करवाया.
PSL 2024: स्टेडियम के अंदर फैन ले जाना चाह रही थी फिलिस्तीन समर्थक बैनर, नहीं मिली एंट्री
उन्होंने यह उपलब्धि रेलवे के स्पिनर दमनदीप सिंह के खिलाफ हासिल की. उन्होंने 64 गेंदों पर 110 रनों की जोरदार पारी खेली, जिसमें नौ चौके और दस छक्के शामिल रहे. उनकी इस उल्लेखनीय पारी से आंध्र ने पहली पारी में 378 रन बनाए.
इस तरह कृष्णा के सनसनीखेज प्रदर्शन की बदौलत कर्नल सीके नायडू टूर्नामेंट चर्चा में आ गया है. इंटरेस्टिंग बात यह है कि आंध्र के पहली पारी में बनाए 378 रनों के जवाब में रेलवे ने पहली पारी में 865 रनों का विशालकाय स्कोर बनाया.