बायो-बबल में कोरोना के ताजा मामले सामने आने के बाद ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन ने फुटबॉल की मशहूर लीग आईलीग को अगले छह हफ्तों के लिए स्थगित कर दिया है.
IPL 2022 में अहमदाबाद टीम से जुड़ेंगे आशीष नेहरा, गैरी कर्स्टन के साथ मिलेगी यह बड़ी जिम्मेदारी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लीग के अंदर बनाए गए बायो-बबल में अबतक कोविड के कुल 45 केस सामने आ चुके हैं और इसी वजह से एआईएफएफ ने लीग को स्थगित करने का फैसला लिया. फरवरी के पहले हफ्ते में अब स्थिति का जायजा लिया जाएगा और उसके बाद ही लीग पर कोई फैसला लिया जाएगा.
इससे पहले फुटबॉल की मशहूर लीग को आठ खिलाड़ी और तीन अधिकारियों के कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद एक हफ्ते के लिए स्थगित किया गया था.