भारत के दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे के लिए मौजूदा रणजी सीजन कुछ खास नहीं जा रहा है. यहां रहाणे दो मैचों में बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. पिछले मैच में आंध्रा के खिलाफ रहाणे पहली ही गेंद पर पवेलियन लौट गए थे.
PCB से मोहम्मद हफीज की हो सकती है छुट्टी, रवैया और टीम का खराब प्रदर्शन बनी वजह
वहीं अब मुंबई के कप्तान केरल के खिलाफ भी गोल्डन डक पर आउट हो गए. भारत के पूर्व कप्तान रहाणे का मौजूदा रणजी सीजन में प्रदर्शन काफी मायने रखता है, क्योंकि उन्होंने हाल ही में भारतीय टीम में वापसी के लिए दावा पेश किया था और कहा था कि वह देश के लिए 100 टेस्ट मैच खेलना चाहते हैं.
बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मिली हार के बाद फैन्स ने डिमांड की थी कि उन्हें टीम में वापस बुलाना चाहिए.