बीसीसीआई के नए सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे, पुजारा और ईशांत शर्मा का डिमोशन हुआ है. इन तीनों ही खिलाड़ियों को कैटेगरी ए से बी में शिफ्ट कर दिया गया है.
वहीं, सबसे भारी नुकसान हार्दिक पांड्या को हुआ है, जो ए कैटेगरी से बाहर होने के बाद अब सी कैटेगरी में पहुंच गए हैं. हार्दिक पिछले कुछ समय में इंजरी से परेशान रहे हैं, जिसके चलते उनको यह नुकसान झेलना पड़ा है.
बता दें कि ए कैटेगरी में खिलाड़ियों को सालाना 5 करोड़ रुपये मिलते हैं, जबकि बी में 3 करोड़ तो सी कैटेगरी में 1 करोड़ दिए जाते हैं. रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह ए प्लस कैटेगरी में बने हुए हैं.