AFG vs PAK: पाकिस्तान के 23 साल के युवा सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक के नाम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बेहद ही शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में गोल्डन डक पर आउट होते ही शफीक के नाम ये अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हुआ. ये टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अब्दुल्ला शफीक का लगातार चौथा डक था.
18 नंबर की जर्सी क्यों पहनते हैं विराट कोहली? खुद बताई इमोशनल स्टोरी
अब्दुल्ला शफीक लगातार चार टी-20 इंटरनेशनल मैचों में डक पर आउट होने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं. बता दें कि बीते दिनों टीम इंडिया के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव भी गोल्डन डक को लेकर चर्चा में थे. सूर्यकुमार वनडे क्रिकेट में लगातार तीन मैचों में तीन बार गोल्डन डक पर आउट हुए थे.