आईपीएल के बाद से चोटों से जूझ रहे केएल राहुल का सिलेक्शन एशिया कप 2022 की टीम में हुआ है. राहुल को छह देशों के बीच खेले जाने वाले टूर्नामेंट में उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है. लेकिन, खबरों की मानें तो राहुल को यूएई की फ्लाइट पकड़ने से पहले एनसीए में फिटनेस टेस्ट पास करना होगा. उसके बाद ही वह टीम के साथ एशिया कप में हिस्सा लेने जा पाएंगे.
आईपीएल के बाद राहुल को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की सीरीज में कप्तानी सौंपी गई थी, लेकिन वह चोटिल होने के बाद बाहर हो गए थे. वहीं, वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भी उनका चयन हुआ था, पर कोरोना की चपेट में आने के बाद उनको यह सीरीज भी मिस करनी पड़ी थी. राहुल अगर फिटनेस टेस्ट पास करने में सफल रहते हैं तो वह कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज करते नजर आ सकते हैं.