इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज से ठीक पहले भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने शुरूआती दो टेस्ट से निजी कारणों का हवाला देते हुए बाहर रहने का फैसला किया था. कोहली की अनुपस्थिति को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे थे.
इस बीच कोहली के करीबी दोस्त एबी डिविलियर्स ने पूर्व भारतीय कप्तान की अनुपस्थिति के पीछे के कारण का बड़ा खुलासा किया है. डिविलियर्स ने यूट्यूब लाइवस्ट्रीम पर कहा, 'मुझे बस इतना पता है कि वह ठीक हैं. वह अपनी फैमिली के साथ थोड़ा समय बिता रहे हैं, यही वजह है कि वह पहले दो टेस्ट मैच नहीं खेल रहे हैं. मैं और कुछ कंफर्म नहीं कर सकता.'
एबी डिविलियर्स ने कोहली के दूसरी दूसरी बार पिता बनने की खबर को लेकर कहा- 'हां, कोहली और अनुष्का शर्मा अपने दूसरे बच्चे की उम्मीद कर रहे है. उनके लिए यह समय परिवार के साथ रहने का है और उनके लिए ये चीजें जरूरी हैं. अगर आप स्वयं के प्रति सच्चे नहीं हैं, तो आप इस बात का ध्यान नहीं रख पाते कि आप यहां किस लिए हैं. मुझे लगता है कि ज्यादातर लोगों की प्राथमिकता परिवार है. आप इसके लिए विराट को जज नहीं कर सकते. हां, हमें उन्हें मिस कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने सही फैसला लिया है."
IND vs PAK: भारत ने पाकिस्तान पर बनाई 2-0 की बढ़त, रामनाथन और बालाजी ने दर्ज की शानदार जीत