अफगानिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान को टी20 सीरीज में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. बाबर आजम भले ही इस सीरीज का हिस्सा ना हों बावजूद इसके वो लगातार चर्चा में बने हुए हैं. कमेंटेटर साइमन डूल ने लाइव मैच में कमेंट्री के दौरान बाबर पर निशाना साथा जिसके बाद आमिर सोहेल से उनकी तू-तू मैं-मैं हो गई.
साइमन डूल ने कहा, 'बाबर आजम नंबर 3 पर वर्ल्ड के बेस्ट बल्लेबाज हैं. बाबर को टी20 में ओपनिंग नहीं करनी चाहिए. सैम और हैरिस को रिजवान के साथ टी20 में ओपनिंग करनी चाहिए. क्योंकि पावरप्ले में बाबर का स्ट्राइक रेट धीमा रहता है.'
'मुझे वो काफी ज्यादा घमंडी लगा', AB de Villiers ने सुनाया virat Kohli से जुड़ा दिलचस्प किस्सा
साइमन डूल के कमेंट पर बाबर का बचाव करते हुए आमिर सोहेल भावनाओं में बह गए और उन्होंने गलत आंकड़े पेश कर दिए. आमिर सोहेल ने कहा, 'मुझे स्ट्राइक रेट की परवाह नहीं है. मैं स्ट्राइक रेट को नहीं बल्कि एवरेज को देखता हूं. अगर आप टी20 में बेस्ट खिलाड़ियों की बात करें क्रिस गेल से लेकर एबी डी विलियर्स तक उनका स्ट्राइक रेट कितना होता है 135 से 137 का.' आमिर सोहेल की बात पर साइमन डूल ने तुरंत पलटवार करते हुए कहा, 'गेल का स्ट्राइक रेट 158 और डिविलियर्स का 145 का है.'