टीम इंडिया के लिए इन दिनों टी-20 इंटरनेशनल में ओपनिंग जोड़ी बड़ी समस्या बनी हुई है. रोहित और राहुल की सलामी जोड़ी के टी-20 वर्ल्ड कप में बुरी तरह से फेल होने के बाद युवा प्लेयर्स को मौका देने की मांग उठ रही है.
इस बीच, खुद भारत के लिए ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालने वाले पूर्व बल्लेबाज और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने इस रोल के लिए पृथ्वी शॉ का नाम सुझाया है. आकाश का कहना है कि शॉ का नेचुरल खेल की ताबड़तोड़ है और वो इस फॉर्मेट में जमकर तबाही मचा सकते हैं.
अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए आकाश ने कहा, 'मेरे दिमाग में जो पहला नाम आ रहा है वो पृथ्वी शॉ का है. वह एक नेचुरल विस्फोटक बल्लेबाज हैं. काफी लोग मुड़कर कहेंगे कि वह फिट नहीं हैं, मैं सिर्फ कहना चाहता हूं कि आप उनके नंबर्स देखिए. अगर आपको एक रॉकेट जैसी शुरुआत चाहिए, तो वह एक रॉकेट की तरह हैं, वह एकदम उड़ जाते हैं. मैं यह नहीं कह रहा हूं कि वह हर मैच में उड़ेंगे. यहां तक कि बटलर-हेल्स या कोई भी बल्लेबाज हर मैच में नहीं चलता है.'
शॉ का प्रदर्शन पिछले कुछ समय में बेहद लाजवाब रहा है. भारत की घरेलू टी-20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली में पृथ्वी शॉ का बल्ला जमकर बोला था और उन्होंने 10 मैचों में 181 के लाजवाब स्ट्राइक रेट से 332 रन कूटे थे. जिसमें एक शतक भी शामिल रहा था.