तमिलनाडु के सलामी बल्लेबाज एन जगदीशन ने विजय हजारे ट्रॉफी में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला है. जगदीशन ने दोहरा शतक जमाते हुए 141 गेंदों में 277 रनों की विस्फोटक पारी खेली. जो लिस्ट-ए और इंटरनेशनल क्रिकेट दोनों को मिलाकर किसी भी बल्लेबाज द्वारा खेली गई सबसे बड़ी पारी है. जगदीशन ने रोहित शर्मा द्वारा खेली गई 264 रनों की पारी को भी पछाड़ दिया है.
इसके साथ ही जगदीशन विजय हजारे के एक सीजन में लगातार पांच शतक ठोकने वाले भी पहले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में कोहली, कुमार संगाकारा, पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडिक्कल को एकसाथ पीछे छोड़ दिया है.
जगदीशन के दोहरे शतक के दम पर तमिलनाडु ने स्कोर बोर्ड पर 506 रन टांगे, जो लिस्ट-ए क्रिकेट में अबतक का सबसे बड़ा स्कोर भी है. जगदीशन ने साई सुदर्शन के लिए मिलकर पहले विकेट के लिए 416 रन जड़े, जो एक नया कीर्तिमान भी है.