कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत के वेटलिफ्टरों का शानदार प्रदर्शन जारी है. हरजिंदर कौर ने देश की झोली में एक और मेडल डाला है. हरजिंदर ने 71 किलोग्राम की कैटेगिरी में 212 किलो का भार उठाते हुए ब्रॉन्ज मेडल को अपने नाम किया है.
हरजिंदर ने स्नैच राउंड में 93 किलो का भार उठाया, तो क्लीन एंड जर्क राउंड में हरजिंदर ने 119 किलो का भार उठाने के साथ ही भारत और अपने लिए मेडल पक्का कर लिया. हालांकि, हरजिंदर को किस्मत का भी साथ मिला और नायजेरिया की खिलाड़ी के लगातार दो प्रयास विफल रहे. वेटलिफ्टिंग में यह भारत का कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में सातवां मेडल है और ओवरऑल 9वां पदक देश की झोली में आ गया है.