तुलिका मान ने भारत को कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में जूडो में तीसरा मेडल दिला दिया है. तुलिका ने 78 किलो की कैटेगिरी में रजत पदक पर कब्जा जमाया. हालांकि, वह फाइनल में हार गईं और गोल्ड मेडल लाकर इतिहास रचने से चूक गईं.
CWG 2022: भारतीय महिला हॉकी टीम ने कटाया सेमीफाइनल का टिकट, कड़े मुकाबले में कनाडा को चटाई धूल
फाइनल में तुलिका ने आगाज तो जोरदार किया, लेकिन स्कॉटलैंड की खिलाड़ी सारा एडलिंग्टन ने इपपोन के जरिए तुलिका की गोल्ड मेडल की उम्मीदों को चकनाचूर कर दिया. भारत को जूडो में अपने पहले गोल्ड मेडल के लिए अब अगले चार साल और इंतजार करना होगा.