कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में एथलेटिक्स में भारत की झोली में पहला मेडल आया है. तेजस्विन शंकर ने हाई जंप में 2.22 मीटर की छलांग लगाते हुए ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया.
CWG 2022: Tulika Mann ने जूडो में दिलाया भारत को दूसरा सिल्वर मेडल, फाइनल हारकर गोल्ड लाने से चूकीं
तेजस्विन ने आगाज बेहद दमदार किया और वह शुरुआत में नंबर एक पर चल रहे थे, लेकिन 2.25 मीटर की छलांग लगाने में लगातार दो बार नाकाम रहने के चलते भारतीय एथलीट को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर मिचेल स्टार्क के भाई ब्रैंडन स्टार्क सिल्वर मेडल को अपने नाम करने में सफल रहे, तो गोल्ड मेडल न्यूजीलैंड के खिलाड़ी हेमिस कैर के नाम रहा.