सौरव घोषाल ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में स्क्वैश के खेल में ब्रॉन्ज मेडल दिला दिया है. स्क्वैश में यह भारत का मेंस और विमेंस सिंगल्स दोनों को मिलाकर अबतक का पहला मेडल भी है. सौरव ने फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाड़ी जेम्स विल्सट्रोप को 3-0 से रौंदा.
फाइनल मैच की शुरुआत सौरव ने जोरदार की और पहले सेट को 11-6 से अपने नाम किया. इसके बाद दूसरे गेम में सौरव का और भी दमदार खेल देखने को मिला और उन्होंने गेम को 11-1 से जीत लिया. लास्ट गेम में विल्सट्रोप कुछ हद तक ही सौरव को टक्कर दे सके, लेकिन आखिर में भारतीय खिलाड़ी 11-4 से बाजी मारने में सफल रहा. इस पदक के साथ ही कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में अब भारत के कुल मेडल 15 हो गए हैं.