सुशीला देवी ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के चौथे दिन देश को पहला मेडल दिलाया है. सुशीला ने जूडो की 48 किलोग्राम की कैटेगिरी में सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया. सुशीला को फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका की खिलाड़ी के हाथों हार झेलनी पड़ी और वह भारत को इस खेल में पहला गोल्ड मेडल नहीं दिला सकीं.
बर्मिंघम में शान से लहराया हिन्दुस्तान का तिरंगा, Achinta Sheuli ने दिलाया देश को तीसरा गोल्ड मेडल
सुशीला ने फाइनल में आगाज जोरदार किया और विपक्षी खिलाड़ी को कड़ी टक्कर दी, लेकिन आखिरी लम्हों में साउथ अफ्रीका की प्लेयर मिकेला व्हीटबूई बाजी मारने में सफल रहीं. यह भारत का तीसरा सिल्वर और कुल सातवां मेडल है.