बर्मिंघम में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में बैडमिंटन से भारत के लिए अच्छी खबर आई है. पीवी सिंधु ने विमेंस सिंगल्स में जोरदार जीत के साथ आगाज किया है. सिंधु ने मालदीव की खिलाड़ी फतिमाह नब्बाह को 21-4, 21-11 से हराया. इस जीत के साथ ही सिंधु ने प्री क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है.
वहीं, किदांबी श्रीकांत ने भी सीधे सेटों में युगांडा के डैनियल वैनेगेलिया को 21-9, 21-9 से हार का स्वाद चखाया. हालांकि, डबल्स में भारत को हाथ निराशा लगी और अश्विनी पोनप्पा और सुमित की जोड़ी को हार का मुंह देखना पड़ा. भारतीय जोड़ी को मलेशिया की जोड़ी ने को 21-18, 21-16 से हराया. लक्ष्य सेन ने भी एकतरफा मुकाबले में 21-4, 21-5 से बाजी मारते हुए प्री क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है.