बर्मिंघम में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में मुरली श्रीशंकर ने भारत की झोली में एक और सिल्वर मेडल डाल दिया है. मुरली ने लॉन्ग जंप में 8.08 मीटर की लंबी छलांग लगाते हुए रजत पदक को अपने नाम किया. एथलेटिक्स में यह भारत ने दूसरे मेडल को अपने नाम किया है.
मुरली ने अपने पहले प्रयास में 7.60 मीटर की छलांग लगाते हुआ टूर्नामेंट का आगाज किया. इसके बाद दूसरे प्रयास में उन्होंने 7.85 मीटर की जंप लगाई और टॉप फाइव में एंट्री मारी. छठे प्रयास में भारतीय एथलीट की बेस्ट जंप सामने आई, जब उन्होंने 8.08 मीटर की छलांग लगाते हुए भारत के लिए सातवां रजत पदक पक्का कर दिया. हालांकि, मोहम्मद अनीस याहिया उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके और 7.97 मीटर की बेस्ट जंप के साथ पांचवें नंबर पर रहे.